Popular Posts

बुधवार, 24 अगस्त 2011

कब मिटेगी बस स्टेंड की बदहाली------- गंदे पानी की समस्या से निजात पाने की कवायद------- जेसीबी से गैनाणी(खंदक) को गहरा बनाने की कवायद रही अधूरी

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। गंदे पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टेंड जैसा महत्वपूर्ण क्षेत्र बुरी तरह कीचड़ से सन चुक ने और इक_े पानी में झेकरा मिट्टी डाल दिए जाने व उस पर सें बसों की आवाजाही के कारण चारों तरफ फैले लाल कीचड़ ने बस स्टेंड को आवागमन के लायक नहीं छोड़ा। यात्रियों और मंगलपुरा, वार्ड सं. 16, 17, 18, 23, 5 आदि के नागरिकों के शहर में आने, बाजार जाने, करंट बालाजी मंदिर जाने, कोर्ट जाने और विद्यार्थियों को विभिन्न विद्यालयों को जाने के मुख्य मार्ग के इस प्रकार अवरूद्ध हो जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों जिला कलेक्टर एस.एस. बिस्सा ने इस क्षेत्र का अवलोकन किया था और उनके निर्देशानुसार नगरपालिका ने झेकरा मिट्टी डलवाई थी, लेकिन उससे समस्या उल्टी अधिक बढ गई।
फिर याद किया खंदेड़े को
अब पानी की निकासी के लिए नगरपालिका पास के खंदेड़े को वापस खुदवाने का कार्य कर रही है। यहां जेसीबी मशीन लगी हुई है तथा नगरपालिका के ट्रेक्टर लगाकर सफाईकर्मी पूर्व में भरे गए कचरे को वापस उठा रहें हैं। पार्षद सुमित्रा आर्य अपने वार्ड में बनी इस समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों से मदद लेकर खुद मौके पर खड़ी रह कर इस प्रमुख जन समस्या के निवारण के लिए प्रयास रत है। खंदेड़े में करीब 15 बीघा जमीन नगर के गंदे पानी की निकासी के लिए बरसों से लगातार काम आती रही है। कुछ समय पूर्व नगरपालिका के कचरा वाहनों द्वारा वहां कचरा डालकर उसके काफी हिस्से को पाट दिया गया था। जिसके बाद कुछ भूमाफिया लोगों ने वहां साफ मिट्टी की भराई करवाकर उसको कब्जा करने की चेष्टा की थी, जिसपर नागरिकों की सजगता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उसे खुर्द-बुर्द किया जाने से रोका गया था। बाद में तहसीलदार ने नगरपालिका को उक्त भूमि को तारबंदी या चहारदिवारी द्वारा घेर कर सुरक्षित करने व गंदे पानी का निकासी स्थान निश्चित करने को लिखा था। अब कहीं जाकर नगरपालिका ने इस ओर ध्यान दिया है।
यह जरूरी था
सुखदेव आश्रम, बस स्टेंड व मालियों के बास में बनी गंदे पानी की समस्या को स्थाई रूप से निपटाने के लिए यह आवश्यक था। नगर पालिका को खंदेड़े की अपनी जमीन पर चार दिवारी बनाकर उसे सुरक्षित करना चाहिए और इसे गैनाणी के रूप में काम में लेना चाहिए।
- सुमित्रा आर्य, पार्षद वार्ड सं. 16, लाडनूं।
निकाला जाएगा पानी की निकासी का हल
बस स्टेंड पर बनी पानी की निकासी का हल निकाला जाकर उसका सौंदर्यकरण किए जाने के प्रयास जारी है। खंदेड़े को वापस खुदवाकर उसे सुरक्षित किया जाएगा। -जस्साराम गोदारा, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, लाडनूं।

कोई टिप्पणी नहीं: