Popular Posts

बुधवार, 24 अगस्त 2011

राखी बांधने गई थी, आज तक नहीं लौटी------ घर से गायब तीन बच्चों की मां


लाडनूं (कलम कला न्यूज)। अपने घर से राखी बांधने के बहाने से रक्षाबंधन के दिन गई महिला दस दिन बीत जाने के बावजूद न तो अपने पीहर पहुंची और न ही वापस अपने घर लौटी। करीब दस दिनों तक गायब रहने के बाद उसके ससुर ने पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्जर्
करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार ग्राम खानपुर से तीन बच्चों की मां भगवती (33 वर्ष) पत्नी रामूराम ऊर्फ रामेश्वरलाल जाट अपने पति व तीन बच्चों को छोड़कर रक्षा बंधन को अपने पीहर ग्राम हरासर तहसील रतनगढ़ जाने का कहकर निकली थी, जो आज तक अपने पीहर नहीं पहुंची। ससुराल पक्ष ने इंतजार करने के बाद उसका सभी जगह पता किया और अब रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास मीणा कर रहे हैं। जांच अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गुमशुदा महिला के मोबाईल की कॉल डिटेल व सिच्युएशन के आधार उसका पता लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: