Popular Posts

बुधवार, 24 अगस्त 2011

तीन सालों से बेटे के लिए भटकते बाप के आंसू तक सूखे ------------- पुलिस ने किया पूरी तरह नाउम्मीद


लाडनूं (कलम कला न्यूज)। पिछले तीन साल से लगातार पुलिस, प्रशासन व अदालतों के चक्कर काटकर परेशान पिता की व्यथा को अब कोई सुनता तक नहीं है। हाल ही उसने फिर स्थानीय पुलिस को एक दरख्वास्त पेश करके अपने 25 वर्षीय बेटे की तलाश की मांग करते हुए गजानन्द व हरिराम पर अपने पुत्र को गायब करने, बंधक बनाकर छुपाने अथवा हत्या कर डालने का आरोप लगाया है, परन्तु पुलिस के रटे-रटाए जवाब कि कोर्ट के आदेशों से जांच जारी है, के अलावा कोई संतोषजनक जवाब उसको नहीं मिल पाया। फिर पुलिस अधीक्षक के सामने इा दुखी बाप ने एक दरख्वास्त पेश की, तथा पूर्ण विवरण बताते हुए पुलिस को निर्देशित करने के लिए निवेदन किया। जिस पर उन्होंने पुलिस थाना लाडनूं को तलाश को गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं।
करीब तीन साल से अधिक समय पूर्व स्थानीय निवासी नथमल प्रजापत के एकमात्र पुत्र भंवरलाल को सुजानगढ निवासी हरिराम प्रजापत ले गया था तथा अपने पिता गजानन्द के पास ठेकेदारी के काम में लगा दिया था, उसकी तनख्वाह के रूप में मेहनताने की राशि एवं उसके पुत्र का इसके बाद आज तक कोई पता नहीं लगा। इस सम्बंध में उसने पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के समक्ष हाजिर होकर एक रिपोर्ट दी व अपनी व्यथा बताई। बाद में न्यायालय की शरण गया, जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में पुलिस को केवल खानापूर्ति करने के बजाए अपनी पूरी ड्यूटी निभाते हुए तलाश करके गुमसुदा भंवरलाल को बरामद किया जावे। व्यथित पिता नथमल ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में गजानन्द व हरिराम पर अपने पुत्र को गायब करने, बंधक बनाकर छुपाने अथवा हत्या कर डालने का आरोप लगाया है। पिछले तीन साल से आंखों में आंसू लिए स्थानीय पुलिस, समाजसेवी संस्थाओं, राजनेताओं, नागोर एसपी एवं हाईकोर्ट के वकीलों के पास घूम-घूम कर अब सूनी आंखों से गमगीन हो चुका है। वह हाथ ठेले पर सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का पेट भरने वाला व्यक्ति पुरी तरह टूट चुका है तथा अपना धंधा भी नियमित नहीं कर पाता है।

1 टिप्पणी:

Soyfa ने कहा…

Agr Blogger me kam karna acha pesa kmana hai To Contact kre 8769089527