Popular Posts

बुधवार, 24 अगस्त 2011

विद्युत सब स्टेशन से कॉपर वायर चोरी : तीन ट्रांसफार्मरों से निकाले तार


लाडनूं (कलम कला न्यूज)। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के डीडवाना रोड़ स्थित 33 केवीए ग्रीड सब स्टेशन से 20 व 21 की दरमियानी रात्रि तीन ट्रांसफार्मरों में से तांबे के तारों की कॉईलें अज्ञात चोर चुराकर ले गए।
विद्युत निगम के कनिष्ठï अभियंता ऋषिकेश मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि जोधा सर्विस सेन्टर के सामने स्थित 33 केवीए जीएसएस में 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 21 अगस्त की रात्रि 4 बजे के बीच के समय में अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मरों से कॉपर की कॉईलें निकालकर चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन पर चौकीदार की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन वहां मोती खां व ईश्वरदास दो लाईनमैन रात्रिकालीन ड्ïयुटी पर थे। उन्होंने रात को करीब 2 बजे कुछ आवाजें भी सुनी परन्तु उन्हें साधारण समझकर उस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है, थानाधिकारी दरजाराम मेघवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: