Popular Posts

शुक्रवार, 13 मई 2011

भाजपा की कार्यकारिणी घोषित-- तनसुख शर्मा व लादूसिंह बने ग्रामीण मंडल के महामंत्री

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। लम्बे समय से प्रतीक्षित भारतीय जनता पार्टी की ग्रामीण व शहर मंडल की कार्य कारिणियां जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत के निर्देशानुसार घोषित कर दी गई है। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नाथूराम कालेरा की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में इन्द्रसिंह रावणा राजपूत, राजकंवर राठौड़, डालूराम मेघवाल, रामप्यारी गूजर, भंवरलाल सैनी व नीलिमा गौड़ को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है। महामंत्री पद तनसुख शर्मा जैसलाण व लादूसिंह राठौड़ धूडि़ला को दिया गया है। मंत्री के रूप में रामूराम मेघवाल, प्रेमदास स्वामी, भवानीसिंह राठौड़, उच्छब कंवर, सुप्यार कंवर व हनीफ टाईगर को लिया गया है। कोषाध्यक्ष पद का दायित्व हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा को सौम्पा गया है। कार्यकारिणी में अंतरंग सदस्यों के रूप में पूर्णसिंह राठौड़ खानपुर, पन्नालाल गुर्जर जसवंतगढ,संग्रामसिंह राठौड़ डाबड़ी, रवीन्द्रसिंह राठौड़ कसुम्बी अलीपुर, किरण प्रजापत धोलिया, शिवभगवान पुरोहित लैड़ी, रिछपालसिंह राठौड़ अनेसरिया, रिछपाल शर्मा सारड़ी, खंगाराम चौधरी खींवज, सत्यनारायण शर्मा मीठड़ी, श्रवण धाभाई फिरवासी, सुन्दर देवी प्रजापत रींगण, शिवनारायण घोटिया बाकलिया, मोहनराम बीजारणिया तंवरा, संतोष शर्मा जैसलाण, कीर्ति कंवर राठौड़ हुसैनपुरा, सोहनराम गिंवारिया घिरड़ौदा मीठा, कायम सिंह राठौड़ छपारा, मुकेश जांगिड़ बालसमंद, अमर सिंह सोढा बालसमंद, अर्जुनसिंह शेखावत बाकलिया, नारायणी देवी मेघवाल बाकलिया, उम्मेदसिंह शेखावत मीठड़ी, फेफी मेघवाल सारड़ी, रतनी देवी मेघवाल रोजा, फातमा तेली निम्बी जोधां, कानाराम प्रजापत कसूम्बी, रामेश्वर लाल प्रजापत ध्यावा, ललिता स्वामी छपारा, जुवाना राम प्रजापत बल्दू, प्रताप सिंह राठौड़ कोयल, हेमाराम नायक रताऊ, रामनारायण चोयल सींवा, आसी देवी भाकर सिलनवाद, कालूराम गूजर रोजा, कविता कंवर राठौड़ हुडास, तुलसी देवी गूजर देवरा, हीर सिंह राठौड़ मणूं, प्रभुराम भारी चन्द्राई, किरण देवी सोनी निम्बी जोधां, जुगल किशोर अग्रवाल घिरड़ौदा मीठा, छोटुराम हरिजन निम्बी जोधां व रामकरण शर्मा सिकराली को सम्मिलित किया गया है।
इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में पूर्व विधायक मनोहरसिंह, पूर्व प्रधान श्रीमती इंद्रमणि दायमा, पूर्व उपप्रधान बजरंगसिंह लाछड़ी, पूर्व अध्यक्ष बजरंगलाल दायमा, प्रेमाराम बीडासरिया, हनुमानाराम कालुराम गेनाणा, श्रीमती ममता बागड़ा, चैनसिंह ओड़ींट, पदमसिंह रोड़ु, ओमप्रकाश बागड़ा, राजेन्द्रसिंह धोलिया, गोविन्दसिंह कसूम्बी, अंजनी सारस्वत, भागीरथ पारीक आदि को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: