Popular Posts

शुक्रवार, 13 मई 2011

तीसरी बार बने गोदारा अध्यक्ष व घींटाला कार्यालय मंत्री- शिक्षक संघ शेखावत के चुनाव

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। लाडनूं ब्लॉक के सबसे बड़े 700 क्रियाशील सदस्यों वाले शिक्षक संघ शेखावत के चुनाव पर्यवेक्षक नथूराम ईनाणियां व कैलाश कांकड़ की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लालाराम बिडिय़ासर भी मौजूद थे। पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस बैठक में संरक्षक हरनाथ पूनियां ने कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसे सर्वसम्मति से निर्णित करके घोषित किया गया। इसके अनुसार सह संरक्षक घीसाराम चौधरी, अध्यक्ष नानूराम गोदारा गैनाणा, महामंत्री चन्द्राराम मेहरा फिरवासी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सारण, कोषाध्यक्ष हनुमानराम बुरड़क तिलोटी, सभाध्यक्ष पन्नालाल टाक मंगलपुरा, सह सभाध्यक्ष विजय प्रजापत, उपाध्यक्ष रामप्रताप स्वामी बिठुड़ा, बसंत माली, नसरूद्दीन भाटी, इन्द्र जांगिड़ लाडनूं, रामनिवास, रामावतार, रामनिवास पुरी, विधिमंत्री रामप्रसाद जाखड़ व कार्यालय मंत्री जगदीश प्रसाद घींटाला कसूम्बी जाखला को उबनाया गया है। प्रेरक प्रतिनिधि श्याम पंवार व महिला प्रेरक मंत्री मुजू महला लाछड़ी को नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता नाथूसिंह शेखावत ने बताया कि गोपाल साख बेड़, मदन झूरिया, बालूराम डूडी, भागीरथ पचार, प्रतिभा शर्मा, हनुमानसिंह राजावत, सहदेव मंडा, श्रीराम पावडिय़ा, पदमाराम डोडवानिया, प्रवीण शर्मा, उम्मेदसिंह, राजू बिडिय़ासर, मुस्ताकखां मीठड़ी, भागीरथ मंडा, दीनदयाल ठोलिया मिंडासरी, दलिप सींवा, कालू भूरावत व शहरी उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ सहित दो दर्जन शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: