Popular Posts

शुक्रवार, 13 मई 2011

सेन समाज ने किया एकता का प्रदर्शन-- सामूहिक रूप से मनाई सेन जयंती: शोभायात्रा निकाली

लाडनूं (जीतमल टाक)। स्थानीय सेन समाज द्वारा पहली बार सेन जयन्ती के अवसर पर पूर्वी तरफ बसे और पश्चिमी तरफ बसे दोनों की तरफ से सामूहिक रूप से विशाल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हालांकि सेन बगीची व सेन मंदिर दोनों में अलग-अलग हवन व पूजा-पाठ का आयोजन किया गया, लेकिन सेन मंदिर से सेन बगीची तक शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा ने समूचे शहर को सेन समाज की एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर भक्त शिरोमणि सेन महाराज की विशाल फोटो के साथ विभिन्न झांकियों, मोटर साईकिल रैली, नगाड़ा-निशान व बैंड-बाजों के साथ समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों ने गाते व नारे लगाते शरीक होकर यात्रा की शोभा बढाई। सेन मंदिर में यज्ञ में यजमान के रूप में लालचंद सेन बैठे व सेन बगीची में हुए यज्ञ में भंवरलाल निर्वाण, राजकुमार निर्वाण, विजयकुमार टोकसिया, सुमेरमल मोयल व सज्जन कुमार मोयल यजमान बने। सभी आयोजनों में सेन मंदिर के मंत्री कुन्दनमल टाक, मांगीलाल सोनगरा, अमरचंद टाक, जीतमल टाक, नथमल फूलभाटी, बद्रीलाल फूलभाटी, केशरीचंद टाक, गिरधारीलाल सेन, पोकरमल निर्वाण, ललित वर्मा, लूणकरण फूलभाटी, रामेश्वर सेन, गणेशमल सोनगरा, जगदीश सेन आदि प्रमुख लोगों ने आगे आकर सफल बनाया। इस दिन सभी सेन समाज के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखकर सेन जयंती में एकता की भावना को बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: