Popular Posts

बुधवार, 4 मई 2011

लोकप्रिय हो रहे हैं कलम कला ग्रुप के इंटरनेट ब्लॉग: नया ब्लॉग तहकीकात अवश्य पढें

पाठक बंधुओं,
ब्लॉग इंटरनेट पर एक खास विधाके रूप में बहुत तेजी से लोकप्रिय हुए हैं। तीव्रता से आगे बढने वाले का सदैव सभी तरफ से स्वागत होता आया है। और यही कारण है कि आज कुछ ही सालों में लाखों की संख्या इस ब्लॉग विधा ने पार कर ली। विशेष बात यह है कि हिन्दी माध्यम के ब्लॉग भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय हो पाए हैं। कलम कला ने बर्षों पूर्व अपना एक ब्लॉग इंटरनेट पर उतार दिया था। आज हमारे इस कलम कला ग्रुप के एक दर्जन हिन्दी ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद है। कलम कला के कार्यकारी सम्पादक श्री जगदीश यायावर और मैंने (श्रीमती सुमित्रा आर्य) ने मिलकर इस ब्लॉग विधा पर बहुत कार्य किया, बहुत होम-वर्क किया और घण्टों कम्प्यूटर पर बैठ कर सिर खपाया तथा नई तकनीक के नए-नए प्रयोग किए, तब कहीं जाकर इस ब्लॉग विधा में हमें दक्षता हासिल हुई। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि आज हमारे द्वारा प्रकाशित ब्लॉग्स देश भर में श्रेष्ठ ब्लॉग के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं। इन ब्लॉग में हमने अपनी मातृभूमि, अपने गांव और अपने लोगों को विशेष महत्व दिया है, आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ये क्षेत्र अपनी अहमियत बनाए हुए हैं।
हम चाहते हैं कि आप सभी बंधु भी अगर अभी तक हमारे इन ब्लोग से रूबरू नहीं हुए हैं तो कृपया अपने कम्प्यूटर पर गूगल पर सर्च करें या सीधा ही हमारा वेब-एड्रेस टाईप करके हिट करें। ब्लॉग पढें और अपने विचारों से हमें अवश्य अवगत करावें। मैंने हाल ही में एक नया ब्लॉग बनाया है, जो तहकीकात के नाम से है। इसमें आप अपराधों, भ्रष्टाचार आदि का खुलासा आध्ेर जानकारियां पा सकेंगे। भंडाफोड़ करने वाले इस ब्लॉग के हमें विशेष लोकप्रियता हासिल करने की उम्मीद है। कृपया यह वेब एड्रेस नोट करें और खोलें हमारा वेब-ब्लॉग- http://tahkikat.blogspot.com/
- सुमित्रा आर्य, सम्पादक Email- editor.sumitra@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: