राजस्थान के लाडनूं शहर से प्रकाशित समाचार पत्र कलम कला की ओर से लाडनूं-न्यूज: कलम कला शीर्षक से क्षेत्रीय समाचारों और विचारों से समाहित इटरनेट पर यह प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा है। आप कलम कला को पढकर, अपने दोस्तों को बताकर, अपनी टिप्पणियां दर्ज करवाकर, अपने समाचार आदि हमारे ई-मेल पर भेजकर और कलम कला समाचार पत्र मंगवाकर हमारे सहयोगी बन सकते हैं।- SUMITRA ARYA, EDITOR, LADNUN. Email- kalamkala@gmail.com
Popular Posts
-
प्रकाश माली के भजनों से झूम उठे श्रोता बाबा लादूदास की 22वीं बरसी पर भव्य आयोजन लाडनूं। लोकसंत बाबा लादूदास की 22वीं बरसी पर आ...
-
दो बार सदन से बाहर निकले पार्षद बिना एजेन्डा रखे प्रस्ताव पर हुआ विवाद लाडनूं। नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक भारी हंगामे के ...
-
पत्रकारिता को हमेशा एक आदर्श के रूप में देखा जाता रहा है। जनता की भावनाओं का खुला पृष्ठ होता था पत्रकारिता। मगर आज लगत...
-
लाडनूं। अभय करण मार्शल आटर््स एशोसियेशन के तत्वावधान में जिले भर में करीब सवा लाख बालिकाओं को जूडो-कराटे आदि मार्शल आर्ट की विधियां स...
-
लाडनूं (कलम कला न्यूज)। अपने घर से राखी बांधने के बहाने से रक्षाबंधन के दिन गई महिला दस दिन बीत जाने के बावजूद न तो अपने पीहर पहुंच...
-
Location: Digambar Jain Bara Mandir is situated in the heart of Ladnun town, dist. Nagur, Rajasthan. Ladnun town is connected by rail via ...
-
ओम बन्ना…जहाँ होती है बुल्लेट मोटरसाइकिल की पूजा जयप्रकाश माली ओम बन्ना, राजस्थान के मारवाड़ इलाके में कम ही लोग हैं जो इस नाम से परि...
-
लाडनूं (कलम कला न्यूज)। पिछले तीन साल से लगातार पुलिस, प्रशासन व अदालतों के चक्कर काटकर परेशान पिता की व्यथा को अब कोई सुनता तक नह...
-
लाडनूं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलदाय विभाग द्वारा की जाने वाली पेयजल की आपूर्ति की स्थिति बदतर होने से लोगों में काफी रोष है। मालियों...
शनिवार, 4 मई 2013
बिनब्याही नेताजी की पत्नी पहुंची दून ; दिल्ली में दिया था बच्चे को जन्म -विपक्ष द्वारा मामले को उछाले जाने पर जच्चा बच्चा को कर दिया था गायब
उत्तराखण्ड की राजनीति में जहां भूचाल मचेगा वहीं नेताजी का राजनीतिक भविष्य पर भी ग्रहण लग जाएगा, उत्तराखण्ड के एक काबिना मंत्री का काउंट डाउन शुरू,काल चक कर रहा है पीछा, पशुपतिनाथ के राजगुरू की भविष्यवाणी- धोखेबाज, मतलबपरस्त एक राजनेता को शीघ्र बनेगा शनि का कोप भाजन
क्राईम स्टोरी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड के एक बडबोले नेताजी ने राजधानी में रहने वाली एक युवती को अपनी हवस काशिकार बनाकर उसे बिन ब्याही मां बना डाला। दिल्ली में मासूम बच्ची को जन्म देने वाली इस मां के सीने में नेताजी के कई चौकाने वाले रहस्य हैं जिसे उसने गोपनीय रूप से चंद मीडिया के सामने उजागर भी कर दिया है। जिससे तय माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय के भीतर नेताजी के हवस का शिकार हुई यह युवती जल्द प्रदेश की राजनीति में इतना बडा भूचाल मचाएगी कि राज्य की राजनीति उथल पुथल हो जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के एक सफेद कुर्ते पैजामे वाले नेताजी जो हमेशा प्रदेश का मुख्यमंत्राी बनने का सपना देखकर राज्य के अंदर अक्सर बवाल मचाते रहते हैं तथा जिनका दामन अक्सर दागदार बना रहता है। बताया जा रहा है कि एक छोटे नेताजी की संस्था में शामिल एक युवती प्रदेश के एक नेता को इतना भा गयी थी कि नेताजी ने उसे दिल्ली में एक रैनबसेरा भी रहने के लिए दिलवा दिया था। नेताजी ने युवती के साथ प्रेम की पींगे बढाई और उसके साथ यौन शोषण कर उसे गर्भवती कर दिया तथा इसका राज किसी के सामने न खुले इसके लिए इस युवती को दून से चुपचाप दिल्ली पहुंचा दिया गया था। जहां कुछ समय पूर्व नेताजी की बिन ब्याही पत्नी ने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया था।
नेताजी की बिन ब्याही पत्नी अपनी मासूम बच्ची को पिता का नाम दिलाने के लिए काफी आहत है इसलिए बच्ची को जन्म देते ही दिल्ली में गुमनाम तरीके से खामोश हो गई क्योंकि नेताजी का वजूद देखकर युवती काफी डरी हुई थी। एक अन्य दल के नेता इस युवती को नेताजी की हवस का दंड दिलाने के लिए उसे खोजते रहे लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया अब इस युवती ने अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए दून का रूख किया और वह फिलहाल सबकी नजरों से दूर हो रखी है। हालांकि मीडिया के चंद लोगों से नेताजी की बिन ब्याही पत्नी ने कई चौकाने वाले राजों का खुलासा किया है। जिसके चलते यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगर इस बिन ब्याही पत्नी ने अपनी बच्ची को पिता का नाम दिलाने के लिए कोई सख्त कदम उठाया तो यह तय है कि उत्तराखण्ड की राजनीति में जहां भूचाल मचेगा वहीं नेताजी का राजनीतिक भविष्य पर भी ग्रहण लग जाएगा।
गीत व भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन भजन, देश भक्ति गीत, लोक गीत, विचित्र वेश-भूषा आदि प्रतियोगिताये आयोजित की गई। एकल भजन में गूंजन गुप्ता ने प्रथम, ऊषा शर्मा ने द्वितीय तथा शबनम बानो, रेखा माथुर, ममता स्वामी, एवं खुशबू परिहार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामुहिक भजन में गुंजन गुप्ता एवं समुह ने प्रथम, अनित एवं समूह ने द्वितीय तथा निकिता कंवर एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति एकल गीत में लिछमा देवी प्रथम, अनित द्वितीय एवं आरती सिंह, पिंकी पटेल, ऊषा शर्मा, शोभा वर्मा आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के द्वितीय सत्र में लोकगीत, फिल्मी गीत, डम्ब शिराज, विचित्र वेशूभूषा आदि का आयोजन हुआ। विचित्र वेशभूषा में अनीता शर्मा प्रथम, सन्तोष गहलोत द्वितीय एवं चन्द्रकला नोगिया तृतीय स्थान पर रही। डम्ब शिराज में चेतना सैन एवं अनिता ने प्रथम, गुंजन गुप्ता एवं कमलेश ने द्वितीय तथा पिंकी पटेल एवं प्रिया उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फिल्मी गीत एकल में महिमा नांगल व शबनम बानो ने प्रथम, लिछमा ने द्वितीय तथा खुशबू परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फिल्म गीत सामूहिक में कमलेश मीणा एवं समूह ने प्रथम, लिछमा ने द्वितीय, रेखा माथुर एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत एकल में प्रथम रेखा माथुर, द्वितीय सीमा मेहरा तथा तृतीय खातीज रही। लोकगीत सामूहिक में सीमा एवं समूह प्रथम, अनीता कंवर एवं समूह द्वितीय तथा सुशीला शीलू एवं समूह तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डा. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. दामोदर शास्त्री, नारायणलाल स्वामी, पुष्पा मिश्रा, रेखा शर्मा ने सहयोग किया। निर्णायकों ने छात्राध्यापिकाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए तथा एक शिक्षिका के रूप में ऐसे कार्यक्रमों को सदैव प्रोत्साहित करना चाहिए।
सुराज संकल्प यात्रा के मार्ग में आंशिक बदलाव की मांग
लाडनूं। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आयोजित की जा रही सुराज संकल्प यात्रा के लाडनूं आगमन के मार्ग में परिवर्तन किये जाने के सम्बंध में भाजपा के विभिन्न जिला पदाधिकारियों ने मांग की है। यात्रा का मार्ग डीडवाना से मेगा हाईवे होते हुए बाकलिया व लाडनूं रखा गया है, जिसमें ये पदाधिकारी आंशिक बदलाव चाहते हैं, ताकि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के अधिकतम गांवों को इसका लाभ मिल सके। भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती सुमित्रा आर्य, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवाराम पटेल, भाजपा खनन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बजरंग सिंह लाछड़ी, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह राठौड़ एडवोकेट, गिरधारी लाल दायमा, नन्द सिंह कसूम्बी, गोरधन सिंह डाबड़ी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाबरानी भोजक आदि ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी को पत्र लिखकर बताया है कि वसुंधरा राजे के रूट को डीडवाना से मीठड़ी और मीठड़ी से जसवंतगढ रखा जावे, क्योंकि इस रूट पर करीब 15 ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा। इस मार्ग पर रींगण, रोड़ू, लैड़ी, कसुम्बी, थाणूं, घिरड़ौदा, इन्द्रपुरा, ध्यावा, लाछड़ी आदि ग्राम पंचायतें इस मार्ग पर आती हैं। इस मार्ग को यात्रा के लिये चुनने पर लाडनूं व डीडवाना से काफी दूरी पर आने वाले मीठड़ी आदि क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। इन स्थानीय भाजपा नेताओं ने पत्र में आग्रह किया है कि वसुंधरा राजे के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम जो लाडनूं में तय किया गया है, वह जसवंतगढ में ही रखा जावे। जसवंतगढ में हाल में ही निर्मित माहेश्वरी भवन में 32 कमरों में एयर कंडीशंड सुविधा है तथा आस पास में अन्य सुविधायुक्त धर्मशालायें मौजूद हैं, जहां 500 से अधिक लोगों को आराम से ठहराया जा सकता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 65 पर स्थित होने से आवागमन सुविधाजनक रहेगा और इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्साहवद्र्धन हो सकेगा।
सरबजीत को सार्वजनिक श्रद्धांजलि
लाडनूं। पाकिस्तानी जेल में मारे गये भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की स्मृति में उसे सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि देने का एक कार्यक्रम यहां राहूगेट के पास स्थित अशोक स्तम्भ के पास लाडनूं नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में रखा गया। बड़ी संख्या में यहां आते-जाते नागरिकों ने सरबजीत के फोटो पर अगरबती जलाकर, माल्यार्पण द्वारा एंव मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के अध्यक्ष सुधीर बंधु पारीक ने इस अवसर पर कहा कि सरबजीत की मौत ने सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिये। केन्द्र सरकार को पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिये कदम उठाने चाहिये। इस अवसर पर सुनील भोजक, सुनील वर्मा, दीपक बोहरा, निर्मल आर्य, प्रकाश चंद, विमल चंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुराज संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित
लाडनूं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सुराज संकल्प यात्रा के आगामी 2 जून को लाडनूं आगमन को लेकर यहां भाजपा तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को यहां गढ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा शहर मंडल की तरफ से स्थानीय नगर पालिका मंडल के सभी भाजपा पार्षदों को आमंत्रित किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व विधायक मनोहर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्षदों से वसुंधरा राजे की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिये लोगों को तैयार करने, लोगों को लाने-लेजाने के लिये वाहनों की व्यवस्था करने, अपने स्तर पर पोस्टर-पैम्फलेट छपवाने और होर्डिंग बनवाकर लगाने आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी, महामंत्री प्रवीण जोशी, ताजू खां मोयल, मंत्री भाणूं खां टाक, युवा नेता गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, सुरेन्द्र जांगिड़, लक्ष्मण चारण, भाजपा जिला मंत्री सुमित्रा आर्य, नगर पालिका उपाध्यक्ष याकूब शेख, पार्षद अदरीश खां, भंवरलाल प्रजापत, नेमाराम सांसी, बीरबल स्वामी, चतर सिंह, जीवण मल बडज़ात्या, बिदाम व्योपारी आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)