Popular Posts

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

कालेरा बने विधानसभा क्षेत्र प्रभारी करेंगे बीएलए की नियुक्ति लाडनूं (कलम कला न्यूज)। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के लिये निर्वाचक विभाग के अधिकृत बूथ लेबल अभिकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नाथूराम कालेरा को बीएलए नियुक्त करने के लिये विधानसभा क्षे का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन्हें लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी द्वारा जारी प्रधिकार पत्र जारी किया गया है, जो निर्वाचय आयोग की ओर से पूरी तरह अधिकृत होगा। कालेरा को इस नियुक्ति पर भाजपा की पूर्व विधायक मनोहरसिंह, जिला मंत्री श्रीमती सुमित्रा आर्य, भाजपा के ग्रामीण उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ा, पूर्व उपप्रधान बजरंगसिंह लाछड़ी, भाजपा शहर अध्यक्ष मुरलीधर सोनी आदि ने बधाईयां दी है।

बुधवार, 4 जनवरी 2012

बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

लाडनूं। अभय करण मार्शल आटर््स एशोसियेशन के तत्वावधान में जिले भर में करीब सवा लाख बालिकाओं को जूडो-कराटे आदि मार्शल आर्ट की विधियां सीखाकर आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के लक्ष्य के अधीन यहां राजकीय सूरजमल भूतोडिय़ा उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय व केशरदेवी सेठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को विशेष कक्षाओं में आत्मरक्षा की कलायें सिखाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय के निर्देशानुसार विद्यालयों में नि:शुल्क मार्शल आर्टस का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए अभय करण मार्शल आर्ट्स एशोसियेशन को 31 जनवरी तक प्रशिक्षण दिए जाने की अनुमति दी गई थी जिसके तहत प्रतिदिन 1 घंटे तक जूडो-कराटे का प्रशिक्षण बालिकाओं को कराया जाता है। ऐशोसियेशन की मास्टर पूजा चारण व उमराव कंवर यहां बालिकाओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।

वो मायड़ थारो पूत कठै, वो महाराणा प्रताप कठै

प्रकाश माली के भजनों से झूम उठे श्रोता बाबा लादूदास की 22वीं बरसी पर भव्य आयोजन लाडनूं।
लोकसंत बाबा लादूदास की 22वीं बरसी पर आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश माली ने अपनी पूरी टीम के साथ संगीत की लहरियों में भक्ति धारा का प्रवाह किया कि हजारों श्रोता सर्द रात्रि के बावजूद सुबह 4 बजे तक जमे रहे। किसान महापंचायत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नाराम चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में मैनें अनेक कार्य किए हैं परन्तु इस तपोभूमि में बाबा लादूदास सेवा समिति के पदाधिकारियों के आग्रह पर उन्होंने प्रकाश माली के भजनों को सुना और हजारों की संख्या में एकत्रित भक्तों की भावना को देखा तो वे इतने अधिक अभिभूत हुए हैं कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि इस एक रात में ही उनका जीवन धन्य हो गया। इस भजन संध्या में प्रकाश माली ने जब सदगुरू आया पावणा, म्हान सदगुरू मिलण रा कोड, अर्ज करूं गुरू थान आदि विभिन्न हृदयस्पर्शी और भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी तो जहां श्रोता भाव-विभोर हुए वहीं सांगलिया पीठ से आए विभिन्न साधु संत भी अति प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। श्रोताओं की भारी मांग पर प्रकाश माली ने अपना सबसे लोकप्रिय गीत वो मायड़ थारौ पूत कठै, वो महाराणा प्रताप कठै सुनाया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और कई देशभक्ति की भावना में झूमने लगे। सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर संत बंशीदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस भजन संध्या में उन्होंने स्वयं सांगलिया पंथ के भजनों की प्रस्तुतियां दी, वहीं उनके साथ समागत संत प्रेमदास महाराज, मेघदास महाराज, भोलादास महाराज आदि ने भी विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान माली समाज, विश्व हिन्दू परिषद व अन्य शहर भर के समाजसेवियों की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया गया। संत लादूदास की बरसी के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर यज्ञ का आयोजन सांगलिया पीठ के विधि-विधान के अनुसार किया गया। मंगलवार को बाबा लादूदास की बगीची में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संत लादूदास सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष प्रजापत, पन्नालाल टाक, सागरमल टाक, नानूराम हरिजन, नेमीचंद सांखला, मालचंद सांखला, ताराचंद सांखला, लक्ष्मीनारायण सांखला, तनसुखराम टाक, चम्पालाल मेघवाल, मोतीलाल सांखला, किशनलाल डूडी, संदीप गोयल, जगदीश सांखला, ओम भाटी, नरपतसिंह तूनवाल, वीरेन्द्र भाटी, निर्मल आर्य, बाबूलाल सांखला, राजेश सांखला, ओमप्रकाश टाक, बाबूलाल स्वामी आदि कार्यकत्र्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

हंगामे व शोरगुल के बीच हुई पालिका की बैठक

दो बार सदन से बाहर निकले पार्षद बिना एजेन्डा रखे प्रस्ताव पर हुआ विवाद
लाडनूं। नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक भारी हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। सदन में निर्धारित प्रस्तावों पर विचार पूर्ण होने से पूर्व ही अन्य मुद्दों पर अध्यक्ष द्वारा चर्चा करवाए जाने को लेकर पार्षदों ने बैठक के दौरान दो बार बैठक का बहिष्कार किया तथा करीब पौन घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों बार फिर से बैठक की कार्रवाई प्रारम्भ की जा सकी। पालिकाध्यक्ष बच्छराज नाहटा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गत वर्ष 17 अगस्त व 3 नवम्बर को आयोजित बैठकों की कार्यवाही की पुष्टि की गई। सफाई कर्मचारी चैनरूप का स्थायीकरण सर्वसम्मति से पारित किया गया। निर्माण कार्य की प्राप्त दरों की स्वीकृति के बारे में पार्षद नेमाराम भानावत ने अधिक दरों में टेंडर लिए जाने के कारण पालिका को होने वाली हानि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी टेंडर दुबारा लिए जाने चाहिए। पार्षद सुमित्रा आर्य, अदरीश खां व जगदीश दौलावत ने बताया कि अधिकांशत: ठेकेदारों ने वार्डों में पूरा काम नहीं किया, इसलिए उन ठेकेदारों को अब आईन्दा काम नहीं दिया जाना चाहिए। साथ ही पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह ठेकेदारों ने काम किया तो उनका पूरा विरोध किया जाएगा। इस पर पालिकाध्यक्ष बच्छराज नाहटा ने बताया कि दरों का निगोशियसन किया जा चुका और अन्य कोई ठेकेदार निविदा देने में रूचि नहीं ले रहे हैँ। इसके बाद निविदा दरों को पारित किया गया। भवन निर्माण स्वीकृति सम्बन्धी सदन के समक्ष प्रस्तुत पत्रावलियों पर काफी जद्दोजहद सदन में हुई। अधिशाषी अधिकारी किशनाराम सेंगवा ने सदस्यों को बताया कि इन पत्रावलियों में आवासीय निर्माण सम्बन्धी के अलावा व्यवसायिक परिवर्तन व निर्माण सम्बन्धी पत्रावलियां भी है जिन्हें टाउन प्लानिंग के पास भिजवाया जाना आवश्यक था परन्तु उनके भवन बन गए और फाइलें अभी तक यहीं पड़ी है। सदस्यों के पूछने पर उन्होंने बताया कि 6-7 पत्रावलियां व्यवसायिक निर्माण की है तथा शेष आवासीय है। इस पर पार्षद सुमित्रा आर्य ने कहा कि इनमें से कई पत्रावलियों पर विवाद चल रहे हैं तथा न्यायालय के स्टे ऑर्डर भी है, इसलिए सदन इन्हें पारित नहीं कर सकता। इस पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि दो फाईलों पर न्यायालय के स्थगन आदेश है, साथ ही उन्होंने बताया कि सन् 2009 से 2012 तक की पत्रावलियां विचाराधीन पड़ी है और उनके भवन बन चुके लेकिन आज तक बोर्ड ने परमिशन नहीं दी। उन्होंने ऐसी पत्रावलियों पर कम्पाउण्ड शुल्क वसूले जाने का प्रावधान भी सदस्यों को बताया। इस पर मनोनीत पार्षद राजकुमार चौरडिय़ा ने कहा कि प्रस्तुत फाईलों पर निर्धारित अवधि में इजाजत नहीं दिया जाना नगरपालिका का दोष है जो भवन निर्माताओं पर आरोपित किया जाना गलत है, इसलिए सभी को इजाजत दे दी जानी चाहिए। इस पर काफी जद्दोजहद के बाद तय किया गया कि केवल आवासीय पत्रावलियों को जो बिना विवादित है उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी जाए तथा अन्य को बोर्ड द्वारा कोई स्वीकृति नहीं दी जाए। इसके बाद पार्षद मो. खलील बिसायती ने निर्माण स्वीकृति सम्बन्धी समस्त अधिकार अधिशाषी अधिकारी व पालिकाध्यक्ष को दिए जाने का नया प्रस्ताव रखा, जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए सदस्यों के मत विभाजन की बात रखी। पार्षद फैजुखां ने कहा कि कोई भी निर्माण पत्रावली बोर्ड की बैठक में रखे बिना पारित नहीं होनी चाहिए। सुमित्रा आर्य व नेमाराम ने भी बोर्ड के अधिकारों को बोर्ड में ही निहित रखे जाने पर जोर दिया तथा स्पष्ट कहा कि बिना एजेन्डा के इस पर विचार करवाना व अध्यक्ष द्वारा मत विभाजन की बात रखा जाना गलत है। कोई भी पार्षद अब अपने सदन के अधिकारों को हस्तान्तरित नहीं करना चाहते। इसके बाद बैठक में भारी हंगामा हो गया तथा सभी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर अध्यक्ष की कुर्सी के पास आ गए और बोर्ड के अधिकारों को हस्तान्तरित नहीं करने पर जोर दिया। भारी शोर-शराबे के बीच उपाध्यक्ष याकूब शेख ने बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की तो अधिकांश पार्षद उनके साथ सदन से बाहर निक ल गए। बाद में काफी समझाईश के बाद बैठक पुन: प्रारंभ की गई जिसमें तय हुआ कि बिना एजेन्डा के रखे प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाए, लेकिन तुरन्त बाद ही पालिकाध्यक्ष नाहटा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी अधिकार ईओ व अध्यक्ष को दिए जाने चाहिए। इस पर नेमाराम ने निर्धारित सारे एजेन्डे पूरे होने के बाद ही बात करने का सुझाव दिया। लेकिन सदन में मौजूद ना पक्ष के सभी सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा वे फिर सदन से बाहर निकल गए तथा सदन का पूरा माहौल शोरगुल में बदल गया। करीब आधा घंटा बाद फिर बैठक शुरू करने का प्रयास किया गया जिसमें 20 सदस्य मौजूद रहे, 14 सदस्य सदन छोड़कर जा चुके। इसके बाद नवीन निर्माण कार्यों पर विचार के दौरान अधिशाषी अधिकारी ने जानकारी दी कि नगरपालिका में तेरहवें वित्त आयोग के 41 लाख रुपए व 12वें वित्त आयोग के 22 लाख रुपए आए हुए हैं जिनका उपयोग शहर में टूटी सड़कों की मरम्मत, नालियों, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन व अन्य कार्यों में लिया जाना है। इस पर सुमित्रा आर्य ने पूर्व में पारित किए गए हौदों के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी मांगी व शहर में स्विच वायर लगाए जाने के मामले में जानकारी चाही। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि स्वीच वायर के बजाए अन्य निर्माण कार्य किए जाने चाहिए। जहां तक हो सके डबलूबीएम रोड़ को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बाद में सदस्यों की मांग पर स्विच वायर लगाने पर भी सहमति प्रदान की गई। नये विकास कार्यों के बारे में भंवरलाल बावरी ने बाहर के वार्डों में अधिक काम कराए जाने का प्रस्ताव रखा परन्तु राजकुमार चौरडिय़ा ने शहर के अंदर फूटी सड़कों की जरूरत बताई। विवाद के बाद सभी वार्डों में समान रूप से काम कराए जाने का निर्णय लिया गया। दोहरा लेखा प्रबंधन डाटा बेस की दरों पर सदन द्वारा सहमति प्रदान की गई।